blog poster image with hindimetro logo

ब्लॉग कैसे बनायें – Step By Step Guide 2024

क्या आप जानना चाहते हैं कि Blog Kaise Banaye? दोस्तों, आज मैं आपको Step by step बताऊंगा कि कैसे आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जिसके ज़रिये आप एक शानदार करियर बना सकते हैं। ब्लॉग आपका भविष्य सुरक्षित कर सकता है एवं आपको सम्मानित जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

दोस्तों, ब्लॉगिंग प्रारम्भ करने से पहले हमें ब्लॉग का असल मतलब जानना ज़रूरी है।

ब्लॉग क्या होता है – (Blog kya hota hai) Blog meaning in Hindi

दोस्तों, जब भी किसी विषय में कुछ जानना होता है तो आप Google पर उस विषय में सर्च करते हैं।

जिस विषय में भी आपको जानना होता है आप अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।

आपके सामने दो प्रकार के लिंक्स सर्च रिजल्ट के तौर पर आते हैं।

  1. वेबसाइट के लिंक्स
  2. ब्लॉग के लिंक्स

अब मैं आपको समझाने की कोशिश करता हूँ कि वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अंतर होता है (difference between website and blog)

देखिये दोस्तों, कुछ उदाहरण मैं आपको वेबसाइट के देता हूँ, जिससे आप वेबसाइट की पहचान कर सकें कि यह वेबसाइट है या ब्लॉग।

वैसे मैं यह भी बता दूं कि ब्लॉग भी एक तरह का वेबसाइट है। अंतर केवल इतना है कि ब्लॉग की सामग्री और दूसरे वेबसाइट कि सामग्री में अंतर होता है।

वेबसाइट के उदाहरण – Example of websites

  1. flipkart.com – ecommerce की वेबसाइट
  2. amazon.in – ecommerce की वेबसाइट
  3. ril.com – रिलायंस की आधिकारक वेबसाइट
  4. tatamotors.com – टाटा मोटर्स की आधिकारक वेबसाइट
  5. discord.com – फोरम की वेबसाइट
  6. quora.com – सवाल जवाब की वेबसाइट

दोस्तों, ऊपर दिए गए सभी उदाहरण वेबसाइट के हैं। अब मैं आपको ब्लॉग के कुछ उदाहरण देता हूँ।

ब्लॉग के उदाहरण – Example of blogs

  1. labnol.org
  2. shoutmeloud.com
  3. yourstory.com
  4. trak.in
  5. techpp.com

दोस्तों कुछ ऐसे भी वेबसाइट होते हैं जो अपनी वेबसाइट में ब्लॉग का ऑप्शन रखते हैं और कंपनी न्यूज़ अपडेट आदि के विषय में आर्टिकल पोस्ट करते हैं।

ऊपर दिए गए उदाहरण से आपको यह समझने में सहायता मिली होगी कि ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है।

मोटे तौर पर कहें तो ब्लॉग में किसी विषय पर विस्तार से बताया जाता है, उसमे कई प्रकार कि लेख होते हैं। जैसे hindimetro.com एक ब्लॉग है।

दोस्तों, आज हम Step by step Blog Kaise Banaye के विषय में बात कर रहे हैं। आइये जानते हैं ब्लॉग के लिए हम खुद को कैसे तैयार करें।

स्वयं को सफल ब्लॉगर बनाने के लिए तैयार करें – Prepare to be a successful blogger

आशा है कि आपने अब तक ब्लॉग के विषय में काफी कुछ जान लिया है और अब ब्लॉग लिखने के बारे में सोचने समझने और सही निष्कर्ष पर पहुँचने की ज़रूरत है।

दोस्तों, ब्लॉग प्रारम्भ करने से पहले आप ऑंखें बंद कर अपने आप से एक सवाल करें कि क्या आप कुछ ऐसा लिख सकते हैं जो किसी के जीवन में बड़ा बदलाव लाये।

आपके पढ़ने वाले व्यक्ति के बहुत काम का हो और वह आपको दिल से धन्यवाद् दे। 

देखिये दोस्तों, अगर आप केवल इस लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं कि उससे आपको बहुत पैसा कमाने का मौका मिलेगा और जल्दी से जल्दी आप ब्लॉग बना कर ढेर सारा पैसा कमा लेंगे तो मेरा यकीन मानिये आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर पाएंगे।

ब्लॉगिंग को करियर के तौर पर अपनाने के लिए आपके अंदर जूनून, काम के प्रति दीवानगी, और लोगों को बेहतर से बेहतर जानकारी मुहैया कराने की ललक होनी चाहिए, आपके अंदर लगन और पैशन होना चाहिए।

अगर यह सब कुछ आपमें है तो यकीन मानिये आप एक सफल ब्लॉगर बनेंगे और आपको कामयाबी के शिखर तक पहुँचने से कोई रोक नहीं पायेगा।

ध्यान रखें कि आप इस पोस्ट यानि Blog kaise Banaye को जितना अच्छे से पढ़ेंगे, समझेंगे और उस पर अमल करेंगे आप उतना बेहतर ब्लॉग बना पाएंगे।

दोस्तों, अब बात करते हैं कि सफलता पूर्वक ब्लॉग शुरू करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना है और हमें क्या क्या चाहिए।

देखिये दोस्तों, ब्लॉग का मतलब ही है आपको लोगों को ऐसी जानकारी देना जो अपने आप में संपूर्ण हो, सही हो, और आसानी से समझ में आने वाला हो, और साथ ही जो रीडर जानना चाहते हों।

Also Read: Blog Traffic कैसे बढ़ायें, वेबसाइट पर Traffic बढ़ाने के 20 आसान टिप्स

ब्लॉग का टॉपिक कैसे चुनें – How to choose topic for blog

दोस्तों, एक ब्लॉगर के लिए सही टॉपिक का चुनाव करना बहुत ही अहम् है। टॉपिक या जिसे इंग्लिश में blog niche कहते हैं उसके बारे में आपको बिलकुल साफ पता होना चाहिए।

अपने ब्लॉग का टॉपिक चुनने से पहले आप खुद को जांचे कि आप क्या लिख सकते हैं, किस प्रकार के विषय में आपकी विशेष रूचि है।

आपको क्या बताने में आनंद आता है, आपका पसंदीदा टॉपिक क्या है?

इस सवाल का सही जवाब मिल जाये तो फिर यह सोचें कि क्या आप उस विषय पर जिसका चुनाव आप ब्लॉग के लिए कर चुके हैं 50-60 आर्टिकल लिख सकते हैं?

आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा हो होगा कि मैं किसी एक टॉपिक पर पूरा ब्लॉग क्यों बनाऊं?

क्यों न मैं एक ऐसा ब्लॉग बनाऊं जिसमे अलग अलग प्रकार के व्यंजन बनाने कि विधि के बारे में भी आर्टिकल हो और बिज़नेस के बारे में भी, मैं स्कूल और कॉलेज के बारे में भी लिखूंगा और खेल कूद के बारे में भी।

क्या मैं एक ही ब्लॉग में ज़्यादा से ज़्यादा टॉपिक कवर नहीं कर सकता?

दोस्तों, आप ब्लॉगिंग करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं और आप कुछ भी लिख सकते हैं ।

परन्तु यदि आप सफलतापूर्वक ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉग का niche तै करना बहुत ज़रूरी है।

देखिये, आपका ब्लॉग बनाने का उद्देश्य क्या है? आप यही चाहते हैं न कि आपके ब्लॉग को अधिक से अधिक लोग पढ़ें, क्योंकि तभी आप पैसा कमा पाएंगे?

ब्लॉग niche का चुनना क्यों ज़रूरी हैं?

यदि आप niche आधारित ब्लॉग बनाते हैं तो आपको नीचे दिए गए लाभ प्राप्त होंगे

  1. आप अपनी पसंद का एक टॉपिक आसानी से चुन सकते हैं।
  2. किसी एक टॉपिक पर खुद को अच्छे से तैयार कर सकते हैं।
  3. अपने चुने हुए niche पर और अधिक रिसर्च कर बेहतर आर्टिकल लिख सकते हैं।
  4. आपका पूरा ब्लॉग चूंकि एक ही विषय पर केंद्रित होगा तो आपके रीडर्स आप के लेखनी पर ज़्यादा भरोसा करेंगे।
  5. सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू आदि से आपके ब्लॉग को अधिक traffic यानि visitors मिलेंगे।
  6. आप एक विषय पर बेहतर तरीके से कीवर्ड रिसर्च कर लेख लिख सकते हैं।
  7. आपको onpage SEO off page SEO में बहुत आसानी होगी।
  8. जिसकी मदद से आपका ब्लॉग जल्दी Google पर रैंक करेगा और आपको अधिक पाठक मिलने लगेंगे

दोस्तों, आपने यह जान लिया कि ब्लॉग के लिए टॉपिक का चुनना कितना ज़रूरी है।

अगर यह पड़ाव आपने सफलता पूर्वक पार कर लिया तो समझ लीजिए आधी सफलता आपने अर्जित कर ली।

दोस्तों, अब हम ब्लॉग बनाने के अलग अलग स्टेप्स के बारे में जानते हैं, फिर हम हर स्टेप्स पर विस्तार से बात करेंगे।

ब्लॉगिंग का Step by step तरीका – Blog kaise banaye जानें 10 आसान स्टेप्स में

  1. ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च करें
  2. डोमेन नाम खरीदें
  3. होस्टिंग लें
  4. वर्डप्रेस इनस्टॉल करें
  5. मुफ्त या पेड थीम का इस्तेमाल करें
  6. थीम को अपने हिसाब से कस्टमाइज करें
  7. लोगो (Logo) बनायें
  8. अपना पहला पोस्ट लिखें और पब्लिश करें
  9. अपने ब्लॉग का प्रमोशन करें।
  10. adsense और affiliate marketing के माध्यम से पैसे कमाएं।

कीवर्ड रिसर्च क्या होता है – ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें? Keyword research for blog पोस्ट्स 2024

दोस्तों, जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कीवर्ड रिसर्च किये बिना कोई ब्लॉग न बनायें।

बिना कीवर्ड रिसर्च (Keyword research) के ब्लॉग बनाना अँधेरे में तीर चलाने जैसा है।

सवाल यह है कि कीवर्ड रिसर्च क्या होता है? कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

दोस्तों, इंटरनेट पर करोड़ों की संख्या में लोग कुछ न कुछ सर्च कर रहे हैं। आपने जो ब्लॉग niche तै किया है उसके विषय में भी सर्च किया जा रहा होगा।

परन्तु जो विषय आपके ब्लॉग का है उस पर कितने लोग सर्च कर रहे हैं और क्या वर्ड लिख कर सर्च कर रहे हैं यह आपका जानना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि तभी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन जैसे कि गूगल आदि में रैंक करा पाएंगे।

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कुछ फ्री और कुछ पेड टूल्स हैं, जैसे:

फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स (Free keyword research tools)

  • Google keyword planner
  • Google Trends
  • Ubersuggest
  • Keywordsheeter
  • Answer the Public
  • Questiondb

पेड कीवर्ड रिसर्च टूल्स (Paid keyword research tools)

  • Moz keyword explorer
  • Ubersuggest
  • Ahrefs keyword explorer
  • Semrush Keyword Research
  • SimilarWeb PROKeyword Analysis

Ubersuggest के द्वारा फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?

दोस्तों, सबसे पहले Ubersuggest को ओपन करें, और Sign in with Google बटन पर क्लिक करें।

अब अगले पेज पर आपको अपने गूगल e-mail (Gmail) के द्वारा लॉगिन या sign-in करना है। Ubersuggest में गूगल के द्वारा लॉगिन करें। 

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए Keyword Ideas पर क्लिक करें।

यहाँ यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि आपने जिस टॉपिक का चुनाव किया है उसके पाठक इंडिया के हैं या किसी और देश के इसकी पहचान आपको पहले ही कर लेना है, क्योंकि जो कीवर्ड इंडिया में सर्च किया जा रहा है ज़रूरी नहीं कि वह बाकी देशों में भी किया जा रहा हो।

मैं मान कर चलता हूँ कि आपका टारगेट कंट्री United States Of America है, और आपका ब्लॉग niche Yoga है।

जब आप इस टॉपिक पर सर्च करेंगे तो आपको कुछ रिजल्ट दिखाई देगा।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको ऐसे कीवर्ड ढूंढ निकालने हैं जिनका सर्च वॉल्यूम भी अच्छा हो और SEO competition भी बहुत कम हो।

यहाँ SEO competition से मेरा मतलब है कि किस कीवर्ड पर गूगल में रैंक करने के लिए कितना मुश्किल या आसान है, यह SEO competition से पता चलता है। SEO competition जितना कम होगा उतनी आसानी से आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक कर सकेगा।

Ubersuggest के द्वारा फ्री में low competition कीवर्ड कैसे निकालें?

अब आप filter पर क्लिक करें और सर्च वॉल्यूम (Minimum) वाले बॉक्स में 5000 (यह पाठक के द्वारा उस विषय में मासिक सर्च की जाने वाली संख्या है) और SEO Difficulty (Max) वाले बॉक्स में 20 लिखें।

जब आप फ़िल्टर करेंगे तो नीचे आपको कुछ रिजल्ट आएगा। 

इस प्रकार आपको कीवर्ड आइडियाज मिल गए हैं, जिनमें कम से कम सर्च हैं और SEO में रैंक करवाने के लिए मुश्किलें भी कम हैं। इनमें कुछ कीवर्ड आपको एक जैसे मिलेंगे, आप उन्हें अपने हिसाब से अपने पोस्ट में प्रयोग कर सकते हैं।

तो इस प्रकार आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं।

Also Read: Domain Authority क्या है और अपने वेबसाइट का DA कैसे बढ़ाये ?

डोमेन नाम खरीदें (Buy domain name)

दोस्तों, एक ब्लॉग के लिए डोमेन का बहुत ही महत्व है। यह आपका ब्रांड नाम है, जिसके ज़रिये न सिर्फ आपके ब्लॉग को एक्सेस किया जा सकेगा बल्कि आपकी भी पहचान इससे बनेगी।

कई बार लोग सोचते हैं कि बिना डोमेन ख़रीदे या होस्टिंग लिए ब्लॉग शुरू किया जाये।

मैं यह नहीं कहता कि आप ऐसा नहीं कर सकते, आप फ्री sub-domain का इस्तेमाल कर और फ्री होस्टिंग के माध्यम से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

पर मैं आपको strongly recommend करूँगा कि आप डोमेन और होस्टिंग ज़रूर लें और प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करें।

डोमेन खरीदने के लिए मैं आपको recommend करूँगा Namesilo को।

namesilo के माध्यम से सबसे सस्ते दर से आप डोमेन खरीद सकते हैं और डोमेन की privacy भी बिलकुल मुफ्त है।

होस्टिंग लें (Hosting for start a blog)

दोस्तों, किसी भी वेबसाइट के लिए होस्टिंग बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। गलत होस्टिंग आपके ब्लॉगिंग करियर को बनने से पहले ही ख़त्म कर सकता है।

इसलिए होस्टिंग का चुनाव करते समय बहुत सावधान रहें।

होस्टिंग लेते समय इन बातों का ध्यान रखें।

  1. सर्वर की स्पीड बहुत अच्छी हो
  2. आसानी से आपके बजट में आ जाये
  3. सिक्योरिटी इशू ना हो
  4. कण्ट्रोल के लिए Cpanel ज़रूर हो, इस से आप बहुत आसानी से बैकअप, डेटाबेस, e-mail आदि को मैनेज कर पाएंगे
  5. कोई भी परेशानी आये तो सपोर्ट टीम लाइव चैट के ज़रिये तुरंत समाधान कर दे।

होस्टिंग के लिए मैं आपको Hostinger recommend करूँगा, इसके माद्यम से आप एक बहुत अच्छी होस्टिंग कम कीमत पर पाएंगे और आपको .com या .in डोमेन का खर्च भी नहीं लगेगा।

वर्डप्रेस इनस्टॉल करें (Install wordpress for your blog)

दोस्तों, ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस से अच्छा कोई और प्लेटफॉर्म नहीं है। वर्डप्रेस आपको वह सारी सुविधा देता है जिससे आप एक सफल ब्लॉग बना सकें। और सबसे अच्छी बात यह है कि वर्डप्रेस मुफ्त है और इस प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किये जाने वाले ज़्यादातर थीम और प्लगइन भी मुफ्त हैं।

Hostinger आपको एक क्लिक पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करने कि सुविधा देता है।

वर्डप्रेस इनस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि आपके ब्लॉग का पासवर्ड बहुत स्ट्रांग हो। स्ट्रांग पासवर्ड याद रखने के लिए Google password manager या Lastpass का प्रयोग करें।

मुफ्त या पेड थीम का इस्तेमाल करें (Use paid or free theme for your blog)

दोस्तों, वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म के लिए ढेर सारे फ्री और पेड थीम मिल जायेंगे। जिनमें नीचे दिए गए कुछ फ्री और कुछ पेड थीम आपके काम आ सकते हैं।

Free WordPress themes

  1. The Minimal
  2. Color Blog
  3. Basic
  4. FreeNews
  5. North Shore

पेड वर्डप्रेस थीम (Premium wordpress themes)

  1. Newspaper
  2. Jannah
  3. Ceris
  4. Digiqole
  5. Ennlil

थीम को अपने हिसाब से कस्टमाइज करें (Customize your theme for blog)

हर थीम को कस्टमाइज का तरीका अलग अलग होता है। आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से बिना टेक्निकल नॉलेज के भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

इसके लिए थीम के साथ आने वाले डॉक्यूमेंट फाइल को पढ़ें। आप थीम का रंग आदि आसानी से अपनी इच्छा अनुसार बदल सकते हैं।

लोगो (Logo) बनायें (Designing a Logo for your blog)

दोस्तों, प्रोफेशनल लोगो बनाने के बहुत से तरीके हैं। आप किसी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की मदद ले सकते हैं, ऑनलाइन में कई कम्पनियाँ हैं जो प्रोफेशनल लोगो आपको बना कर दे सकती हैं।

परन्तु आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप फ्री में ऑनलाइन लोगो बना सकते हैं।

दोस्तों, यहाँ क्लिक कर Canva को खोलें।

अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से login-in करें। 

मेनू बार में Templates में जाएँ और Logo के लिंक पर क्लिक करें। 

आपको बहुत सारे टेम्पलेट्स दिखाई देंगे। आप अपने niche के हिसाब से टेम्पलेट का चुनाव कर सकते हैं। या आप Create a blank Logo वाले लिंक पर क्लिक करें।

आपको बहुत सारे टेम्पलेट्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल कर आप एक प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं। 

Logo बन जाने के बाद उसे आप डाउनलोड कर लें।

Also Read: Keyword क्या है और ये SEO और Blog के लिए क्यों जरुरी है

अपना पहला पोस्ट लिखें और पब्लिश करें (Publish your first blog post)

दोस्तों, अब तक आपने blog kaise banaye इस विषय में काफी कुछ जाना। अब आप उस पड़ाव पर पहुँच चुके हैं जब आपको अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखना और पब्लिश करना है।

यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

  • आप अपनी बात लोगों तक पहुँचाने जा रहे हैं।
  • आप लोगों से जुड़ने के लिए पहला कदम आगे बढ़ा रहे हैं।
  • आपकी पहचान एक ब्लॉगर के रूप में अब शुरू होगी।

पहला पोस्ट लिखने से पहले खूब लर्न कर लें। अच्छी तरह चीज़ों को समझ लें और ज़रूरत पड़े तो नोट बना लें।

लिखते समय अपनी भाषा सरल और मृदु रखें।

ऐसा लिखें कि पढ़ने वाले को आनंद भी आये और उनके बहुत काम का भी हो।

जो भी लिखें, वह अपने आप में संपूर्ण हो, सही हो, सुरुचिपूर्ण हो, और सबसे ज़रूरी बात unique और original हो। कहीं से कॉपी पेस्ट न किया गया हो।

क्योंकि कॉपी किया गया कंटेंट किसी काम का नहीं और न इसके ज़रिये आप गूगल पर रैंक कर पाएंगे, इस लिए ओरिजिनल होना ज़रूरी है।

आर्टिकल पोस्ट करने से पहले अच्छी तरह जाँच लें, लेख को प्रूफरीडिंग ज़रूर कर लें।

ब्लॉग का प्रमोशन करें

दोस्तों, आप मेरे इस लेख को यहाँ तक पढ़ रहे हैं तो मैं पूरे विश्वाश से कह सकता हूँ की आपने blog kaise banaye के बारे में काफी बातें जान लीं हैं।

आप सफलता की और पहला कदम आगे बढ़ा चुके हैं।

दोस्तों, अब हम जानेंगे कि ब्लॉग का प्रमोशन कैसे करें।

देखिये, सबसे पहला काम जो हमें करना है वह है Onpage SEO, इसके लिए हमें अपनी साइट को properly optimize करना होगा।

आपको अपने ब्लॉग के हर पेज को SEO के हिसाब से optimize करना है।

यानि सबसे पहले बेहतरीन कंटेंट, प्रॉपर टाइटल टैग, इमेज पर ऑल्ट टैग का इस्तेमाल कीजिए, जो भी इमेज पोस्ट या पेज पर प्रयोग करें उसे जितना संभव हो खुद बनाये और उसका नाम पोस्ट / पेज के नाम पर सेव करें।

अपने आर्टिकल के मेन कीवर्ड को लेख में कई जगह इस्तेमाल करें, जैसे मैंने Blog Kaise Banaye कीवर्ड का इस्तेमाल कई जगह पर किया है।

अगर आपकी वेबसाइट पर कई लेख हैं तो जितना संभव हो उसका लिंक एक दूसरे में दें।

अपने लेख में किसी useful site का उल्लेख करें और उसका लिंक डालें।

Onpage SEO के अलावा Off page SEO करें। इसे हम बैक लिंक बिल्डिंग भी कहेंगे।

याद रखिये backlinks आपके ब्लॉग के टॉपिक से मिलता जुलता हो, अच्छी क्वालिटी वाला backlink हो।

आप अपने ब्लॉग के लिए सोशल मीडिया pages भी ज़रूर बनायें। नीचे लिस्ट दी गयी है।

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Pinterest

Adsense और affiliate marketing के माध्यम से पैसे कमाएं

दोस्तों, जब आपके ब्लॉग में कम से कम 20 अच्छे लेख पब्लिश हो जाएं तभी आप Adsense और affiliate marketing से पैसे कमाने के विषय में सोचें।

क्योंकि तभी adsense पर अप्लाई करने पर आपका adsense account approve हो पायेगा।

याद रखें कि जब आप adsense के लिए अप्लाई करें तब आपके ब्लॉग पर कुछ भी अधूरा ना हो।

नीचे दिए गए सभी पेज बने हुए हों।

  1. Privacy Policy
  2. Terms of service
  3. Contact us
  4. Cookies information

adsense approve हो जाने पर आपका ब्लॉग monetize होना शुरू हो जायेगा।

दोस्तों, आज अपने क्या सीखा?

मुझे आशा है कि आपने यह जान लिया है कि Blog Kaise Banaye और एक सफल ब्लॉगर बन कर किस प्रकार अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

दोस्तों, मुझे उम्मीद है आप एक सफल ब्लॉगर अवश्य बनेंगे, बस सीखते रहें और प्रयोग करते रहें।

इस लेख के विषय में किसी भी प्रकार की राय या सुझाव है, या कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं, धन्यवाद।

1 thought on “ब्लॉग कैसे बनायें – Step By Step Guide 2024”

  1. Pingback: Blog से पैसे कैसे कमाएं - Step By Step Guide 2022 - Hindi Metro

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top