हाय, Friends, क्या आप जानते हैं OTG क्या है ? और यह Mobile में कैसे Work करता है ? What is OTG ? & how to work in Mobile device ?
Friends, पहले के अनुसार अब Mobile सिर्फ बात करने और Game खेलने तथा मनोरंजन करने के लिए ही नही रह गया है । अब यह Computer की तरह इनमें विभिन्न काम करने लगे हैं और साथ ही इस पर आप बहुत सारे Computer जैसे work भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं । वो भी OTG का use करके…
दोस्तों, Computer और Laptop के मुकाबले Mobile दिखने और चलाने में बहुत ही छोटा होता है। But, आप बहुत से Work को Simple तरीका से कर सकते हैं। तो आज के इस Article में हम जानने वाले हैं कि OTG क्या है? OTG कैसे Work करता है और OTG के use करने के 10 फायदे तो चलिए इनके बारे में जानना शुरू करते हैं । सबसे पहले हम OTG के बारे में बात करते हैं।
OTG क्या है ? What is OTG in Hindi
OTG जिसका Full Name ‘On The Go’ होता है। इसका उपयोग हम बहुत से कार्यों को करने के लिए कर सकते हैं । Friends, इसका use करके हम चाहे तो अपने Mobile को Laptop,Keyboard और Mouse से भी जोड़ सकते हैं। साथ ही अपने Mobile को Laptop जैसा भी बना सकते हैं और उसके तरह use भी कर सकते हैं ।
यहाँ हम ‘OTG‘ के ऐसे 10 फायदे बताएंगे जिसको जानकर आप शायद आश्रयचिकित हो जाएंगे तो चलिए हम start करते हैं ।
10 Best Benifits of OTG Uses ,OTG Use करने के 10 Best फायदे :
Friends, OTG use करने के वैसे बहुत सारे फायदे हैं। आजकल विशेष रूप से इसके उपयोग करके लोग अपने Mobile में ही Computer और Laptop जैसा work कर लेते हैं। जैसे कि अगर आपको कोई Document बनाना हो या और भी कोई Excel,wordpad,Office वगैरह इत्यादि के काम करना हो तो आप इनके इस्तेमाल करके आसानी से उस काम को कर सकते हैं ।
यहाँ पर में आपको OTG के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल बता रहे हैं इसको आप यहाँ से पढ़ सकते हैं। तो चलिये इसके बेहतरीन uses के बारे में जानने की शुरुआत करते हैं ।
1.Connect Other Mobile with your mobile phone
अगर आप किसी Other Mobile को अपने Mobile से Connect करना चाहते हैं तो आप OTG USB को Use करके आप Very Easy तरीके से Connect कर सकते हैं और जो भी काम करना चाहते हैं वो आप आसानी से अपने mobile से Access कर सकते हैं ।
2.Use computer work in your mobile phone
यह जानकर आपको बहुत ही हैरानी होगी की दोस्तों इनका इस्तेमाल करके आप अपने Mobile phone को Computer और laptop की तरह बना सकते हैं और साथ ही Computer की तरह All Work भी कर सकते हैं।
3- Use Print Out with Mobile phone
आपने बहुत बार देखा होगा या नही तो सुना भी होगा कि mobile से भी print out निकालना । जी हाँ अगर किसी कारणवश आपके कंप्यूटर या लैपटॉप खराब हो जाते हैं तो आप उस time अपने Android mobile के द्वारा भी किसी photo,document आदि… का Print out निकाल सकते हैं । बस इसके लिए करना होगा कि आपके मोबाइल otg support करना चाहिए तथा आपके पास usb cable available होना चाहिए ।
4.Transfer your all data with other phones
कई बार अचानक ऐसा होता है कि आपका Mobile phone work नही कर रहा होता है और उसमें आपके बहुत सारे personal या important document & files होते हैं । उनको आप उसे खोना नही चाहते हैं तो उस time आप अपने उन मोबाइल से All Files और Data को को Others Mobile Phone में OTG USB cable के उपयोग करके Transfer कर सकते हैं ।
5.Use Banking,SIM Card selling & Others work
क्या आप भी Banking,SIM Card Seller Retailer या अन्य work करते हैं तो आपको इसका जरूरत तो अवश्य ही पड़ सकता है । क्योंकि, वैसे भी आपको पता ही होगा कि अब Banking और SIM card Retailer तथा अन्य work जिसमे Finger के द्वारा ही work होते हैं । इसलिये Finger device भी OTG पर ही work करता है । OTG का use करके आप Finger Print USB device को अपने Mobile से Connect कर सकते हैं और Banking तथा अन्य काम को कर सकते हैं ।
6.Connect internet connection with your mobile phone by broadband
अगर आपके Mobile में Internet चलाने के लिए Data Pack नही हैं लेकिन, आपके पास Broadband है और आप उनसे Internet Access करना चाहते हैं । तो आप OTG USB Cable का Use करके आप अपने Mobile में भी Broadband के द्वारा Internet चला सकते हैैं ।
7.Use Mouse features on your Mobile Device
यह बहुत ही Interesting information है आपने Mouse के नाम तो जरूर ही सुना होगा और शायद मन मे सोचते भी होंगे कि अगर इसको मोबाइल में use करे तो कितना अच्छा होगा ।
तो don’t worry, अब आप अपने मोबाइल को भी Mouse के use करके उसे Access कर सकते हैं और अपने मोबाइल में बिना touch के द्वारा अपने Android phone को चला सकते हैं ।
इसके लिए आपको OTG USB Cable के द्वारा आप भी अपने Mobile phone से Add करना होगा उसके बाद आप बहुत आसानी से Mouse का उपयोग कर सकते हैं और Mouse के द्वारा ही आप Mobile के सभी Function को Use कर सकते हैं।
8.Mobile Charge Features
आपने देखा होगा कि कभी-कभी ऐसा होता है की आपका Mobile Charge नही रहता है और आपको कोई emergency काम आ गया है तो उस Time आपके लिए OTG USB Cable बहुत ही helpful साबित होता है। अगर आप एक Mobile से दूसरे Mobile को Charge करना चाहते हैं तो OTG का Uses करके अपने others mobile को charge कर सकते हैं।
9.Connect with your Pen drive on mobile device
अगर आपके पास pandrive है और आप अपने pendrive के सभी Files को Mobile में देखना चाहते हैं या उसको Copy करके रखना चाहते हैं तो यह भी कर सकते हैं इसके लिए आपको OTG USB cabel को अपने Mobile से Connect करना होगा उसके बाद आप pendrive के All work को कर सकते हैं ।
10.Use USB Fan Features on your mobile phones
अगर आप घर या office में काम कर रहे होते हैं तो देखा होगा कि गर्मी के समय मे कई बार ऐसा होता ही कि अचानक बिजली कट जाता है या आपके पास पंखे चलाने के लिए battery charge नही है तो उस Time आप OTG के उपयोग करके small USB Fan को चला सकते हैं। इसके लिए आपको एक USB fan खरीदना होगा ।
OTG को Mobile में कैसे use करे ? how to use OTG In Mobile ?
इसका Use करना बहुत ही आसान है इसको use करने के लिए आपके Mobile OTG के लिए Compatible होना चाहिए । अगर आपका Mobile बहुत पहले का है तो उसमें यह feature नही होगा।
क्योंकि पुराने version में यह feature नही दिए जाते थे लेकिन, अब लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में यह Feature उपलब्ध है। लेकिन, में आपको फिर भी Recommend करना चाहूंगा कि कोई भी mobile buy करने से पहले उसको चेक कर लीजिये की यह OTG USB cabel के लिए Compatible है या नही तभी उसे buy करे ।
वैसे आजकल OTG Support वाले बहुत सारे कम कीमतों में भी Mobile Market में आ गए हैं जिसको आप 4000-8000 में भी खरीद सकते हैं । OTG support वाले mobile खरीदने के लिये यहाँ Click करे ।
तो हम बात कर रहे थे OTG usess के बारे में आईये जानते हैं कि कैसे इसका इस्तेमाल करते हैं
How to enable OTG Support?
1.सबसे पहले हम अपने Mobile के Seeting में जाकर “OTG” वाले Options को search कीजिये और उसे Enable कर दीजिए।
2.फिर अब उस OTG USB cabel को अपने Mobile से Connect कीजिये । जिसको आप connect करना चाहते हैं।
3.अब आप देख सकते हैं आपके Mobile में OTG USB को connect करने के लिए permission देने के लिए बोल रहा होगा उसे Allow कर दीजिए।
4.अब आपके Mobile के साथ USB connect हो चुका है अब आप जो भी Work के लिए connect किये हैं वो आसानी से कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि OTG क्या है ? यह कैसे work करता है ? What is otg & 10 benifits of usess otg features -in hindi. अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप Comment जरूर करे ।
और साथ ही इसे social media पर share जरूर करे । धन्यवाद !!