नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप लोगों को मालूम ही होगा की सोशल मीडिया की सबसे बेस्ट और पापुलर सर्विसेज में से एक Instagram सर्विसेज भी है, जो की Photo sharing के लिए काफी पोपुलर और बढियां प्लेटफार्म माना जाता है.
दोस्तों जिस तरह की इस टाइम में फेसबुक के लाखों ही नहीं करोड़ों यूजर है ठीक उसी प्रकार इंस्टाग्राम के भी करोड़ों यूजर हैं जो इंस्टाग्राम का उपयोग कर रहे है.
दोस्तों अब Instagram पहले की तरह सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नही रहा. अब इसके द्वारा काफी सारे लोग जो की अपने बिजनेस और Product आदि को free में promote भी कर रहे हैं.
ऐसे में अगर आपका भी कोई खुद का बिजनेस या प्रोडक्ट है और आप भी उसे इन्स्टाग्राम के द्वारा online प्रोमोट करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सबसे बढियां आप्शन है.
दोस्तों इससे पहले मैं आपको एक बात बताना चाहूँगा की आप अपने किसी भी बिजनेस या प्रोडक्ट को तभी प्रोमोट कर सकते हैं जबकि आपके अकाउंट में बहुत सारा फोलोवेर्स होंगे. बिना followers के ये संभव नहीं है.
So इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में इन्स्टाग्राम पर followers बढाने के तरीके बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर followers बढ़ा सकते हैं.
Instagram पर Follower बढ़ाने के तरीका इन हिंदी – 2024
- अगर हम अपने इंस्टाग्राम के Account पर Followers बढ़ाने के तरीके के बारे में बात करूँ तो इसे आप दो तरीके से बढ़ा सकते हैं. एक paid तरीके से और दूसरा फ्री तरीके से लेकिन यहाँ पर हम आपको Free तरीके के बारे में बताने वाला हूँ. क्योंकि फ्री तरीका से जो आपके फॉलोवर्स होते हैं वो आपके खुद के बढ़ाये हुए Real Followers होते हैं जबकि Pad तरीका वाले Fake Followers होते हैं जो किसी काम का नही होता है.
1. Filters वाले Profile Image Add करे।
- इन्स्टाग्राम में एकाउंट बनाने के बाद सबसे पहला काम जो होता है वो होता है आपके प्रोफाइल तस्वीर की – सो इसलिए आप सबसे पहले अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट में अपना प्रोफाइल तस्वीर Add कीजिये.
- वो इसलिए क्योंकि जब भी आपका एकाउंट आपके किसी फ्रेंड्स के Follow suggest list में Instagram show करेगा तो वहां आपका प्रोफाइल तस्वीर ही दिखाई देता है.
- जिससे आपको पहचानने में लोगों को आसानी होती है और आसानी से लोग आपको फॉलो कर लेते हैं. इन्स्टाग्राम पर प्रोफाइल तस्वीर लगाने के कुछ टिप्स :
- अपने प्रोफाइल में अपना एक सुंदर सा तस्वीर Add करे. आपके तस्वीर दिखने में आकर्षक होनी चाहिए.
- अपने तस्वीर को सुंदर बनाने के लिए आप Filters का उपयोग कर सकते हैं. फिल्टर्स का आप्शन आपको इन्स्टाग्राम में भी मिल जाता है या नहीं तो आप PicksArt या कोई दूसरा एप्स का use कर सकते हैं.
- आपके प्रोफाइल की तस्वीर की साइज़ सही होनी चाहिए. अपने प्रोफ़ाइल की साइज इतना रखे कि आपके प्रोफाइल में सही से फिट हो जाए.
2.बढ़िया और Professional Biography को Add करे ।
- आपने देखा होगा कि हम जब भी इंस्टाग्राम पर किसी आदमी के Profile को Open करते हैं तो सबसे पहले हमें उनका Biography ही दिखता है. so इसलिए आप अपने बायोग्राफी को complete करके रखे. अपने बायोग्राफी को complete करने के लिए यहाँ कुछ टिप्स दिया हूँ उसे देखिये :
- अपने biography में आप अपने बारे में लिख सकते हैं. जैसे की आप क्या हैं – Actor,Director,Singer,Student आप जो भी है वो लिख सकते हैं.
- आप अपने बायोग्राफी को और भी आकर्षक बनाने के लिए stickers का उपयोग कर सकते हैं.
- आप अपने बायोग्राफी में जो main keywords का इस्तेमाल किये हैं उसमे hashtag यानि # लगा कर अपने बायोग्राफी को और भी attractive बना सकते हैं. उदाहरण के लिए जैसे आप एक businessman हैं और आप अपने biography में #Businessman डाल सकते हैं.
- अगर आपका कोइ वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आप उसका लिंक अपने प्रोफाइल में जरुर ऐड करे.
3.Regular Post डालते रहना चाहिए
- अपने Instagram पर Follower बढाने के सबसे बढ़िया तरीका है कि आप रेगुलर कुछ न कुछ पोस्ट डालते रहे इससे आपके Follower ही नही बल्कि Like,Comments और share भी आपको मिल जाता है। आप अपने इन्स्टाग्राम के पोस्ट में अपने पर्सनल तस्वीर, फोटो, विडियो, आदि के अलावा भी पोस्ट करे जो लोगों को पसंद आये.
- आप अपने पर्सनल पोस्ट के अलावा Shayari,motivation quotes, jokes और memes आदि भी पोस्ट करे.
- हर दिन कुछ न कुछ पर्व-त्यौहार या कोई दिवस आ ही जाता है. so आप उन मौकें पर लोगों को शुभकामानाएं संदेश से सम्बन्धित पोस्ट साझा कर सकते हैं.
- इससे आपके पोस्ट को काफी लाइक शेयर मिल जाते हैं इनके अलावा आपको फोलोवेर्स के चांस भी बढ़ जाता है.
4.Trending और Viral विषय पर पोस्ट करे।
- आपको पता ही होगा कि आये दिन सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ जरूर वायरल हो ही जाते हैं. आप उन वायरल टॉपिक से रिलेटेड अपने एकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं इससे आपके पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचने का चांस बन जाता है और लोगों को पसंद आने पर आपके फोलोवेर्स भी बढ़ जाता है.
- जब आप किसी वायरल टॉपिक पर पोस्ट करते हैं तो उस समय वह टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रहा होता है और लाखों लोग उन टॉपिक पर Instagram में सर्च करता है. इससे आपके पोस्ट उन लाखों लोगों तक पहुँचने का चांस रहता है और जब आपका पोस्ट टॉपिक के तरह वायरल हुआ तो घंटे में ही आपके हजारों फोलोवेर्स हो जाते हैं.
- याद रहे जब भी आप किसी वायरल टॉपिक पर पोस्ट कर रहे हैं तो उन पोस्ट में उन वायरल words को hashtag यानी # लगाकर ही पोस्ट करे. तभी आपका भी पोस्ट वायरल होगा.
5.Post में Hashtag इस्तेमाल करे।
- आप जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट साझा करे तो उसमें उस पोस्ट से सम्बन्धित #Hashtag का इस्तेमाल जरूर करे.
- क्योंकि जब आप अपने किसी पोस्ट में Hashtag का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके पोस्ट दिखने में आकर्षक लगने लगता है ।
- इतना ही नहीं इससे ये फायदा होता है कि जब भी उस hashtag को कोई आदमी Instagram में search करता है तो इससे आपके पोस्ट उस आदमी के सर्च में show करने लगता है. इससे वो आसानी से आपके फोलोवेर्स बन जाते हैं.
- आप अपने पोस्ट में किसी भी टॉपिक से रिलेटेड #hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपने पोस्ट में hashtag का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने keyboard से # दबाकर अपने hashtag वाले keyword को type करे जैसे ही टाइप करेंगे वहाँ आपको इनके अलावा भी कई सारे hashtag की लिस्ट आ जाएगी आप अपने अनुसार से hashtag वाले keywords पर क्लिक करके अपने पोस्ट में hashtag ऐड कर सकते हैं.
6.Local People को ही Follow करे।
- याद रहे कि इन्स्टाग्राम पर आपको लोकल व्यक्ति को ही फॉलो करना है न की बड़े-बड़े हस्तियों को. क्योंकि जब भी आप बड़े-बड़े हस्तियों जैसे – कि Actor, Director, Singer, Politician को फोलो करते हैं तो वो आपको back फॉलो नहीं करता है क्योंकि वो बहुत बड़े लोग होते हैं.
- लेकिन वही अगर आप किसी लोकल व्यक्ति को फॉलो करते हैं तो 100% चांस रहता है की वो आपको भी back फॉलो करेगा.
- लोकल व्यक्ति में आप अपने जान पहचान के व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं या आपके जो फेसबुक पर मित्र आपसे जुड़े हैं उनको कर सकते हैं.
- लोकल व्यक्ति को जानने का तरीका है की उसका प्रोफाइल verified नही रहता है जिनका एकाउंट verified रहता है वो बड़े लोग होते हैं उनको फॉलो करने से कोई फायदा नहीं होता है.
- आप अपने जरूरत के हिसाब से कुछ बड़े हस्ती को भी फॉलो कर सकते हैं जिससे आप जुड़ना चाहते हैं.
7.Instagram Account को Facebook Account से लिंक करे
- आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को फेसबुक से जरूर लिंक करे इससे ये होता है कि आपके फेसबुक पर जितने भी दोस्त होते हैं उन सभी को पता चल जाता है कि आप भी Instagram चलाते हैं ।
- इससे जो भी friends आपको Facebook पर जानते हैं वो आपको Instagram पर भी Follow करेंगे और इससे आपके काफी ज्यादातर फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।
- जब आप अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट को फेसबुक से लिंक कर देते हैं तब आपके फेसबुक के जितने भी मित्र हैं जो कि इन्स्टाग्राम का use करते हैं उनको आपके Instagram account पर होने का उसको सुचना मिल जाता है और वो मित्र बहुत ही आसानी से आपको इन्स्टाग्राम पर फोलो कर लेता है.
- जब आप अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट को फेसबुक से लिंक कर देते हैं तब आप अपने फेसबुक के log in डिटेल्स से ही Instagram account में भी log in हो जाते हैं.
8.Facebook में Instagram Account के Link Add करे
- आपको तो पता ही होगा कि फेसबुक भी इंस्टाग्राम की तरह बहुत बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Facebook आपको अपने profile में कई सारी सोशल मीडिया के लिंक add करने की सुविधा भी देता है. सो इसलिए आप अपने फेसबुक एकाउंट में इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिंक को जरुर add करे. इससे ये होगा कि जब भी कोई व्यक्ति आपके फेसबुक प्रोफाइल को Open करेगा तो उस व्यक्ति को आपके इंस्टाग्राम एकाउंट के लिंक भी दिखेगा और जहाँ से वे आपको फोलो भी कर लेंगे.
- आप अपने फेसबुक एकाउंट में log in करके अपने Instagram एकाउंट का लिंक ऐड कर लीजिये.
- जब आप अपने फेसबुक एकाउंट में इन्स्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक ऐड कर देते हैं तब आपके फेसबुक प्रोफाइल में आपका ये फॉलो का आप्शन show होने लगता है और इससे आपको हजारों फोलोवेर्स बढ़ जाता है.
9.दुसरे के पोस्ट पर कमेंट करे
- फोलोवर्स बढाने का यह भी बहुत अच्छा तरीका है आपको जब भी टाइम मिले तो आप अपने फ्रेंड्स के पोस्ट पर कमेंट जरुर करे. याद रहे आप जब भी कोई कमेंट करे तो आपका कमेंट अच्छा होना चाहिए जो कि लोगों के लिए valuble हो. जब भी आप किसी फ्रेंड्स के पोस्ट पर कमेंट करते हैं तो वहाँ आपके अलावा भी कई सारे लोग कमेंट में मौजूद होते है अगर आपका कमेंट लोगों को अच्छा लगता है तो तुरंत ही वे लोग आपके प्रोफाइल को खोलकर आपको फॉलो करता है.
- याद रहे जब भी आप किसी फ्रेंड्स के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं तो कमेंट उन पोस्ट से रिलेटेड ही होना चाहिए. ऐसा नही की पोस्ट है कुछ और कमेंट कर रहे हैं कुछ और.
- कमेंट में उनकी तारीफ़ जरुर करे साथ ही कमेंट में hashtag और sticker का भी उपयोग करे.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में आपने सिखा की कैसे आप अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर फोलोवर्ष बढ़ा सकते हैं ? सो फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है का यह पोस्ट Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये ? how to increase followers on Instagram in hindi आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों से भी Share जरूर करे ताकि वह भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपना फोलोवर्स बढ़ा सके।
साथ ही अगर आपको हमारी यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीका 2024 इन हिंदी से सम्बंधित किसी भी तरह के कोई भी सवाल है तो आप हमेें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपकी मदद कर सके धन्यवाद !